देश/विदेश

Monsoon Updates : उत्तराखंड में फिर खुला बदरीनाथ हाईवे

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में मानसून सक्रिय हो गया है। दिल्ली, यूपी से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक जमकर बारिश हो रही है। बारिश का असर उत्तराखंड में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के कारण चमोली में छिनका के पास भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिसे खुलवाने का कार्य जारी है।

वहीं, भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ एनएच-7 मार्ग फिर से बंद हो गया है। एनएचआईडीसीएल ने सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है। मार्ग के दोनों ओर कई तीर्थयात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों को छोड़, पूरे देश में जुलाई में मानसून सामान्य रहने की संभावना है और पूरे महीने तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 4 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ एनएच-7 मार्ग फिर से बंद हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button