ब्रेकिंग
एक्सप्रेस-वे पर बड़ी घटना, बस में आग लगने से हुई 25 लोगों की मौत
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/07/32ef6a40-17b3-11ee-b374-ff1cdbe978df-780x449.jpg)
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे पर जा रही एक एक प्राइवेट बस आज (1 जुलाई) को हादसे का शिकार हो गई.
हादसे में 25 लोगों की मौत की ख़बर है. बस में 33 लोग सवार थे. बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक सुनील कड़ासणे ने इन मौतों की पुष्टि की है.
डीजल टैंक फटने से लगी आग
प्राइवेट बस नंबर 29 बीई 1819 नागपुर से समृद्धि हाईवे होते हुए पुणे की ओर आ रही थी.
इसी दौरान बुलढाणा में सिंदखेड़ राजा के पास बस का टायर फट गया और वो ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई. इसके बाद वो एक खंभे से टकरा गई.
इस टक्कर में बस का डीजल टैंक फट गया, जिसके बाद चिंगारी की वजह से बस में आग लग गई.