खेसारी लाल यादव ने सपना चौहान के साथ बेड पर किया रोमांस
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-30-at-18.34.29-780x470.jpeg)
BHOJPURI : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और सपना चौहान का एक गाना रिलीज हुआ है. ये गाना इतना प्यारा है कि भोजपुरिया दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, जब भी किसी भोजपुरी गाने में खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) और सपना चौहान (Sapna Chauhan) की जोड़ी साथ में आती है, तो ये कमाल का प्रदर्शन करती है. इस जोड़ी को दर्शकों का बहुत सारा प्यार मिलता है. चलिए जानते हैं कि खेसारी लाल यादव का कौन सा गाना रिलीज हुआ है.
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के टेंड्रिंग स्टार और हिट मशीन का ‘शनिचर के फर्नीचर’ (Shanichar Ke Furnichar) गाना वीडियो 30 जून, 2023 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. उनके साथ इस गाना वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान ने काम किया है. इस गाने लिरिक्स विक्की विशाल ने लिखे हैं. ‘शनिचर के फर्नीचर’ (Shanichar Ke Furnichar) गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. वीडियो डायरेक्ट पवन पाल ने किया है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने (Shanichar Ke Furnichar) को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. अबतक इस गाने को 210,468 बार देखा जा चुका है.
बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने वायरल गर्ल ब्यूटी मेहता के साथ एक भोजपुरी गाने की शूटिंग की है. बताया जा रहा है कि ब्यूटी मेहता का डांस देखकर खेसारी लाल यादव उनके कायल हो गए थे, जिसके बाद गाने की शूटिंग पूरी हुई. खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. खेसारी लाल यादव को ट्रेंडिंग स्टार के नाम से जाना जाता है. हालांकि, ये गाना कब तक आएगा इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.