
नई दिल्ली : बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का दूसरा सीजन लोगों के बीच काफी मशहूर हो रहा है और यह लोगों को पसंद भी आ रहा है। इस बार इस सीजन में लोगों को नए-नए किरदार और लोग देखने को मिल रहे हैं। इस सीजन में एंटरटेनमेंट और बराबर ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस बार बिग बॉस के घर में मनीषा रानी (Manisha Rani) आई है जो लोगो का काफी मनोरंजन कर रही है। अब मनीषा रानी के सपोर्ट में भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने एक वीडियो शेयर किया है।
बिग बॉस की कंटेस्टेंट मनीषा रानी (Manisha Rani) को भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह का सपोर्ट मिलना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने मनीषा रानी के लिए एक वीडियो मैसेज बनाया है। उन्होंने अपने वीडियो में बिहार की बेटी मनीषा रानी की काफी तारीफ की है। अपने वीडियो में पवन सिंह कहते हुए सुनाई देते हैं कि आप सभी लोगों से एक अनुरोध है बिग बॉस के घर में हमारे भोजपुरी परिवार और बिरादरी की बेटी मनीषा रानी गई है।