देश/विदेश
दिल्ली सहित अन्य राज्यों में मूसलाधार बारिश, भारी बारिश की चेतावनी
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-23-at-11.45.22-1.jpeg)
Weather Update Monsoon LIVE: जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. इन तीनों राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. महाराष्ट्र में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है.
इस साल धीमी शुरुआत के बाद, मानसून देश के अन्य हिस्सों में तेजी से बढ़ा है. आईएमडी के मुताबिक केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्से में मानसून का आगमन हो चुका है. उत्तराखंड में, रविवार को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण बारिश से संबंधित घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं हिमाचल में लगातार बारिश के कारण मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है.