स्वामित्व योजना में बुंदेलखंड के जिले अव्वल, गोरखपुर सहित दस जिले फिसड्डी

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत प्रत्येक पात्र ग्रामीण परिवार को दिसंबर तक घरौनी का वितरण हो जाएगा। राजस्व परिषद ने दिसंबर तक 90,908 गांवों के परिवारों को घरौनी वितरण का लक्ष्य दिया है। वहीं योजना में जहां बुंदेलखंड के जिले अव्वल रहे हैं, वहीं लखनऊ, गोरखपुर, रायबरेली सहित दस जिले फिसड्डी रहे हैं।
राजस्व परिषद ने घरौनी वितरण के लिए सर्वे ऑफ इंडिया से मानचित्र-2 और प्रपत्र -7 प्राप्त कराने के लिए 31 जुलाई तक 60,000, 31 अगस्त तक 69,000, 30 सितंबर तक 78,000, 31 अक्तूबर तक 87,000 और 30 नवंबर तक 90908 गांवों के मानत्रिच और प्रपत्र प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।
30 जून तक 42,000, 31 जुलाई तक 51,000, 31 अगस्त तक 60,000, 30 सितंबर तक 69,000, 31 अक्तूबर तक 78,000, 30 नवंबर तक 87,000 और 31 दिसंबर तक 90,908 गांवों में घरौनी वितरण का लक्ष्य रखा गया है। आगरा में 6, सहारनपुर में 6 और बरेली के दो गांवों में ड्रोन से सर्वे होना बाकी है।
स्वामित्व योजना में अव्वल जिले
ललितपुर – 99.944
जालौन – 99.657
झांसी – 99.057
मुरादाबाद – 99.037
महोबा – 98.701
बागपत – 98.375
संभल – 97.474
हमीरपुर – 97.328
शामली – 97.044
कासगंज – 97.008
स्वामित्व योजना में फिसड्डी जिले
हरदोई -19.04
रायबरेली -38.00
गोरखपुर – 58.34
लखनऊ -59.38
कुशीनगर -61.688
उन्नाव -62.49
कानपुर नगर – 66.89
मिर्जापुर -67.46
बस्ती -67.91
फर्रुखाबाद – 67.91 (आंकड़े प्रतिशत में)