रिलीज के बाद से ही फिल्म लगातार विवादों से घिरी हुई फिल्म आदिपुरुष
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-24-at-12.58.31-780x470.jpeg)
नई दिल्ली: ओम राउत (Om Raut) के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) धार्मिक ग्रंथ रामायण पर बनी बताई गई है। फिल्म ने 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी। ‘आदिपुरुष’ ने अच्छे नंबरों से ओपनिंग की थी। लेकिन रिलीज के बाद से ही फिल्म लगातार विवादों से घिरी हुई है। यही वजह है कि मूवी का कुल कलेक्शन आगे तो बढ़ रहा है, लेकिन धीमी रफ्तार से।
प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के अभिनय से सजी ‘आदिपुरुष’ को रिलीज हुए 9 दिन बीत चुके हैं। फिल्म का कुल डोमेस्टिक कलेक्शन 200 करोड़ से ज्यादा हो गया है। 9वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई कर ली, यह देखना दिलचस्प होगा।
फिल्म ने पहले दिन 86.75 करोड़, दूसरे दिन 65.25 करोड़, तीसरे दिन 69.01 करोड़. चौथे दिन 16 करोड़, पांचवें दिन 10.07 करोड़, छठे दिन 7.25 करोड़, सातवें दिन 4.85 करोड़, आठवें दिन 3.40 करोड़ का कलेक्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 9वें दिन 5.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ने 9 दिनों में 268.55 करोड़ की कमाई की है।
आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने लिखे हैं। एक सीन में फिल्म में भगवान हनुमान के डायलॉग हैं- आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, लंका तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की। इस डायलॉग पर काफी विवाद हुआ। फिल्म में इस तरह के संवाद को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जिसके बाद कई फैंस ने फिल्म को बैन करने की मांग की। बढ़ते विरोध को देखते हुए विवादित संवाद को बदल दिए गए हैं। फिर भी यह मूवी किसी खास रफ्तार से आगे बढ़ती नहीं दिख रही है।
‘आदिपुरुष’ फिल्म में सभी को संवाद से परेशानी है। रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया, राम की भूमिका में नजर आ चुके अरुण गोविल और लक्ष्मण का रोल निभा चुके सुनील लहरी ने ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ पर आपत्ति जताई है। उनके अलावा ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना ने भी ‘आदिपुरुष’ की निंदा की है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर मेकर्स को काफी ट्रोल किया गया।