जूनागढ़ में अवैध दरगाह पर हटाने पर हुआ विवाद , भीड़ ने पुलिस पर किया हमला
गुजरात: जूनागढ़ में एक धार्मिक स्थल (दरगाह) को नोटिस देने पर बबाल मचा है। दरगाह पर नोटिस चिपकाने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए और भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। वहीं, मजेवडी चोक स्थित पोलिस चौकी में लोगों ने जमकर तोडफोड़ की और पुलिस की टीम पर पत्थर फेंके और थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है।
पुलिस से भिड़ी पब्लिक, मचा बवाल
दरअसल मजेवडी गेट के सामने धार्मिक स्थल को अवैध निर्माण करार देते हुए डिमोलेशन का नोटिस लगाने महानगर पालिका के अधिकारी पहुंचे थे। नोटिस चिपकाने के बाद उसे पढ़ते ही दरगाह के बाहर भीड़ जमा हो गई और लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे। पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो कुछ असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमे एक dysp और तीन पुलिस वाले घायल हो गए।
इलाके में तनाव, स्थिति नियंत्रण में
जानकारी के मुताबिक पूरे इलाके में तनाव है लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पूरे इलाके में पुलिस कैम्प कर रही है। घटना के तुरंत एसपी वासम तेजा शेट्टी और आईजी मनोज चावडा घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
शुक्रवार की शाम सात बजे से ही दरगाह के बाहर काफी लोग इकठ्ठा होना शुरू हुए थे और नौ बजे 200 से 300 लोग पहुंच गए थे। दरगाह की चारों ओर इकठ्ठा हुए लोगों को जब पुलिस न हटाने की कोशिश की तो भीड़ में शामिल लोग पुलिस की टीम पर पत्थर फेंकने लगे।
क्या है नोटिस में जिसे पढ़ते ही आग-बबूला हुए लोग
जूनागढ़ में मजेवड़ी गेट के सामने रास्ते के बीचोबीच एक धार्मिक स्थल दरगाह है जिसको हटाने के लिए महानगर पालिका की ओर से सीनियर टाउन प्लानर ने एक नोटिस जारी की जिसमे लिखा है कि इसका निर्माण अवैध तरीके से किया गया है और ये धार्मिक स्थल को तोड़ा जा सकता है।
प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी कर कहा गया है कि अगले पांच दिनों के अंदर इस धार्मिक स्थल के कानूनी तौर पर सही होने के सबूत पेश किए जाएं वरना ये धार्मिक स्थल तोड़ा जाएगा और इसका खर्च आपको वहन करना रहेगा। इस नोटिस को पढ़ते ही कुछ असमाजिक तत्व इकठ्ठा हुए और पुलिस पर हमला कर दिया।