प्रदेश
MY FM : हर घर हेल्दी अभियान, ब्लड डोनेशन कैंप में पुलिस अफसर एम. राजीव ने किया रक्तदान
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-16-at-18.16.59-780x470.jpeg)
रायपुर: माय एफएम के “हर घर हेल्दी” अभियान के तहत आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में प्रतियोगी परीक्षाओं में निशुल्क कोचिंग देने वाली संस्था युवा के संस्थापक छत्तीसगढ़ पुलिस में सेवारत एम. राजीव ने रक्तदान किया।
बता दें, एम राजीव का यह 90 वां रक्तदान था। रक्तदान के समय आरजे अनिमेष, सुदीप श्रीवास्तव, कंसल्टेंट, रेडक्रॉस सोसायटी के अलावा युवा के सदस्यगण शिखा साहू, युवांशु सिंह, शिवम विश्वकर्मा, पूर्णिमा जोशी एवं जयलक्ष्मी नाग मौजूद रही।