कंडक्टर सीट के पास लगा बीप बटन, सायरन करेगा अलर्ट

उत्तर प्रदेश: रोडवेज के परिचालकों की आवाज पर बस रोकने की व्यवस्था बदलने जा रही है. परिवहन निगम के बेड़े में शामिल नई बसों में कंडक्टर सीट के पास बीप बटन लगाया गया है. उससे संकेत मिलने पर चालक बस रोक देगा.
राजधानी समेत अन्य नई साधारण बसों में स्पीकर भी लगाए गए हैं. बस के प्रस्थान और गंतव्य (आखिरी स्टेशन) तक पहुंचने पर सायरन बजाकर यात्रियों को अलर्ट किया जाता है. इस स्पीकर में माइक जोड़कर बसों के तय स्टापेज बताने की भी व्यवस्था है लेकिन अभी चालकों को माइक नहीं दिया गया है.
पुरानी व्यवस्था में परिचालक आवाज देकर बस रोकवाते हैं. रोडवेज इस सिस्टम को धीरे-धीरे खत्म करेगा. क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि अब रोडवेज के बेडे़ में शामिल होने वाली बसों में बीप बटन और स्पीकर की सुविधा दी जाने लगी है. इससे ड्राइवरों और कंडक्टरों को सहूलियत हो रही है.