शाहरुख खान ने Swiggy को लेकर किया Tweet, खाना लेकर घर पहुंच गई टीम
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-13-at-20.11.29-780x470.jpeg)
मुंबई। शाहरुख खान अपने फैंस के साथ अक्सर ट्विटर पर चिट-चैट सेशन करते है। सोमवार को भी एसआरके ने अपने फैंस के साथ एक चिट-चैट सेशन किया। ऐसे में फैंस ने उनकी खाने की आदत से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी काफी सवाल किए। एक फैन ने शाहरुख से कुछ ऐसा पूछ लिया कि फूड डिलीवरी ऐप स्वीगी की टीम शाहरुख के लिए डिनर लेकर उनके घर मन्नत पहुंच गई। अब सोशल मीडिया पर शाहरुख के घर के बाहर घड़े 7 डिलीवरी बॉयज की एक पिक्चर वायरल हो रही है।
Khaana khaaya kya bhai?
— Charts Central Fortgate Trader Nadeem (@fortgatetrader) June 12, 2023
सोमवार को शाहरुख ने ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन का आयोजन किया तो उनसे एक फैन ने पूछ लिया, ‘खाना खाया क्या भाई?’ इसपर शाहरुख ने जवाब दिया, ‘क्यों भाई आप स्विगी से हो…भेज दोगे क्या?’ बस फिर क्या था स्विगी ने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए लिखा, ‘हम हैं स्विगी से, भेज दें क्या??’
hum swiggy wale hai aur hum dinner leke aagaye 🥰 https://t.co/iMFJcYjUVm pic.twitter.com/swKvsEZYhC
— Swiggy (@Swiggy) June 12, 2023