अन्य

हिंदी और पंजाबी फिल्मों के एक्टर मंगल ढिल्लन का कैंसर से हुआ निधन

Mangal Dhillon Passed Away: हिंदी और पंजाबी फिल्मों के एक्टर मंगल ढिल्लन का आज सुबह निधन हो गया. . वे  पिछले कुछ सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. उनका पंजाब के लुधियाना शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. पिछले कुछ समय से उनकी तबियत काफी खराब थी और आज रविवार की सुबह एक्टर ने अंतिम सांस ली और हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.

एक्टर यशपाल शर्मा ने की मंगल ढिल्लन के निधन की पुष्टि
वहीं एक्टर यशपाल शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में मंगल ढिल्लन की मौत की पुष्टि की है और बताया कि वे लम्बे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और लुधियाना के कैंसर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.वहीं मंगल ढिल्लन के निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फैंस और तमाम सेलेब्स एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

मंगल ढिल्लन का जन्म फरीदकोट में हुआ था
मंगल ढिल्लन का जन्म फरीदकोट के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उन्होंने वहीं से शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद वह फैमिली के साथ उत्तर प्रदेश आ गए थे. यहां से वे फिर पंजाब आ गए थे और यहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन की थी.

मंगल ढिल्लन ने नाटकों से की थी करियर की शुरुआत
एक एक्टर होने के साथ साथ एक लेखक और फिल्म निर्देशक भी थे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत नाटकों में काम करते हुए की थी. उन्होंने दिल्ली और चंडीगढ़ के रंगमंच पर काम किया और फिर फिल्मों और सीरियल्स की दुनिया में एंट्री की थी. उन्होंनें ढेरों हिंदी फ़िल्मों के साथ साथ कई मशहूर टीवी सीरियलों में कैरेक्टर और निगेटिव भूमिकाएं भी निभाईं थीं.

मंगल ढिल्लनने कई फिल्मों में किया था काम
बता दें कि मंगल ढिल्लन ने खून भरी मांग, जख्मी औरत, दयावान, भ्रष्टाचार, अकेला, विश्वात्मा, अम्बा, अकेला , जिंदगी एक जुआ, दलाल, साहिबान, जैसी कई फिल्मों में काम किया और अपनी एक अलग पहचाई बनाई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button