सड़क पर फेंका मिला शव, परिजनों ने ट्रैक्टर से कुचलने का लगाया आरोप
बिहार। शिवहर शहर से सटे एनएच के मथुरापुर बाजार के पास रविवार की अलसुबह एक 14 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी गई। वहीं, हत्या की वारदात को सड़क हादसे का रुप देने के लिए शव को एनएच पर फेंक दिया गया।
किशोर का शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के स्वजन समेत ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक की पहचान मथुरापुर निवासी कौशल पांडेय के पुत्र निरंजन कुमार उर्फ कुल्लू के रूप में की गई है।
नाराज लोगों ने मथुरापुर के पास एनएच को जाम कर दिया। लोग हत्या करार देते हुए शव के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। सूचना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर जाम समाप्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।
मामले को लेकर बताया गया है कि मृतक किशोर कुल्लू गांव के ही एक व्यक्ति के ट्रैक्टर पर काम करता था। शनिवार की रात ट्रैक्टर मालिक उसे बुलाकर ले गया था। सुबह शव मिला है। स्वजन ने ट्रैक्टर मालिक पर हत्या कर ट्रैक्टर से कुचलने का आरोप लगाया है।
हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि घटना को अन्यत्र अंजाम देने के बाद शव को मथुरापुर में सड़क पर फेंक दिया गया है। तत्काल नगर थाना और श्यामपुर भटहां थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही स्वजन का बयान दर्ज कर रही हैं।