ब्रेकिंग
BREAKING NEWS : Indigo फ्लाइट की इंजन में आई खराबी, 230 से अधिक यात्री है सवार
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/indepalo_indigo-smoke-cabin-650_625x300_11_December_18.jpg)
Delhi: इंडिगो की फ्लाइट 6E-2789 जिसने दिल्ली से लेकर चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी. उसे केवल एक घटने बाद ही इमरजेंसी हालातों में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करवाया गया. जानकारी के मुताबिक इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे कारण इंजन में आयी खराबी बताई जा रही है.
बता दें कि 10 जून की रात 9 बजकर 46 बजे मिनट पर फ्लाइट ने दिल्ली हवाई से अड्डे से उड़ान भरी और एक घंटे के बाद फ्लाइट के इंजन खराबी आ गई. जिसकी वजह से इसे 10 बजकर 39 मिनट पर आपातकालीन स्थिति में लैंड करवाना पड़ा. बताया जा रहा है इस फ्लाइट में कम से कम 230 से अधिक यात्री सवार थे. फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग में उड़ान के चालक और कुशल संचालन ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग में योगदान दिया. इस पूरी घटना की जानकारी डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने रविवार की सुबह दी.