भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज सॉन्ग हुआ फ्लॉप
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/maxresdefault-2-780x470.jpg)
BHOJPURI: भोजपुरी सिनेमा जगत में ट्रेंडिंग सिंगर के नाम से मशहूर शिल्पी राज ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग धाक बना ली है. वही उनके गानों का इंतजार भोजपुरिया दर्शकों को बेसब्री से रहता है. इनके गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा जाते हैं. अब शिल्पी राज और सिंगर नवरत्न पांडेय का नया लोकगीत ‘ब्रांडेड लहंगा’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. भोजपुरी गाने ‘ब्रांडेड लहंगा’ में नवरत्न पांडेय, एक्ट्रेस पल्लवी सिंह के साथ खूब लटके-झटके दिखा रहे हैं. नवरत्न और पल्लवी सिंह की कैमेस्ट्री को लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे और न ही उनके गाने पर व्यूज आ रहे हैं. हम कह सकते हैं कि ये शिल्पी राज का ये सॉन्ग भी सुपर फ्लॉप साबित हुआ है जिसे सिर्फ 11 हजार ही व्यूज मिले.
नए भोजपुरी गाने ‘बैंडेड लहंगा’ में नवरत्न लाल कलर की टी शर्ट के साथ गमछा लिया हुए नजर आ रहे हैं. भोजपुरी बाला पल्लवी सिंह लहंगा-चोली में अपनी अदाओं का जादू बिखेरने की कोशिश कर रही हैं लेकिन वे लोगों को इंप्रेस नहीं कर सकीं. हालांकि, ‘बैंडेड लहंगा’ गाने के वीडियो में नवरत्न और पल्लवी ने अपनी डांस का जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नवरत्न का नया गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
इस गाने में नवरत्न पांडेय अपनी मेहबूबा पल्लवी सिंह से कहते हैं कि ‘टोला हिलाइबू के तोहर हिलाइबू.. लागत लइका में मार करबाई हुउ…कहे मनुना जोन काहेलु कहना..’ इसके जवाब में पल्लवी कहती है कि ‘ना ना हां हां तीन दिन बजरिया से मिले न गहना… राजा जी ले आ दे ब्रांडेड लहंगा….’
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रेजेंट ‘ब्रांडेड लहंगा’ के लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं, वही इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. गाने को निर्माता रत्नाकर कुमार है और इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है. इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता, मिक्स मास्टर जीतू शर्मा, एडिट दीपक पंडित और डीआई रोहित ने किया है.
वैसे तो शिल्पी राज के गाने ब्लॉकबस्टर होते हैं लेकिन नवरत्न पांडे के साथ वे पिछले दिनों भी फ्लॉप हुई थीं. मालूम हो कि 30 के आखिरी वीक में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से नवरत्न पांडेय और शिल्पी राज का नया भोजपुरी लोकगीत ‘चुम्मा ले के बाएं बगल’ रिलीज किया गया था और इसे भी दर्शक कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं. ‘चुम्मा ले के बाएं बगल’ को ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और सिंगर नवरत्न पांडेय ने साथ मिलकर गाया है. इसको चांदनी मेहता और नवरत्न पांडेय पर फिल्माया गया है जबकि गाने के लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं. लेकिन ये भी मिलियन क्लब में शामिल नहीं हो सका और इसे 13 दिन में सिर्फ 1 लाख व्यूज ही मिले.