सनी देओल ने गुरुद्वारे में अमीषा पटेल को किस करके लगाया गले, भड़के सिखों ने की एक्शन की मांग
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/medium_2023-06-09-b59562594a.jpg)
BOLLYWOOD NEWS: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ इस शुक्रवार 22 साल बाद थिएटर्स में दोबारा रिलीज हो रही है। वहीं ‘गदर 2’ इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में फंस गई है। ‘गदर 2’ के एक सीन पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने एतराज जताया है। समिति का कहना है कि सनी देओल ने गुरुद्वारे की मर्यादा का उल्लंघन किया है। समिति ने अब सनी देओल के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की है। पूरा मामला क्या है, आइए विस्तार से बताते हैं।
दरअसल Gadar 2 की टीम ने हाल ही Ameesha Patel और Sunny Deol के बीच कुछ रोमांटिक सीन पंचकुला स्थित एक गुरुद्वारे के अंदर शूट किए। इस सीन को ‘आपत्तिजनक’ बताया गया है। इस रोमांटिक सीन के अलावा एक और सीन पर विवाद हुआ है, जिसमें गैर-सिख युवाओं को निहंग सिंह के कपड़े पहनाए गए हैं, और वो गतका कर रहे हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सचिव के मुताबिक, यह गलत है।