बृजभूषण के खिलाफ SIT ने अब तक 180 लोगों से किए सवाल-जवाब, पहलवान 15 जून तक नहीं करेंगे प्रदर्शन
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/Brijbhushan-Sharan-Singh-16826921113x2-1-780x470.jpg)
नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले की जांच पूरी होने वाली है. दिल्ली पुलिस की एसआईटी बृजभूषण के खिलाफ दर्ज दो मामलों की जांच रिपोर्ट अगले हफ्ते अदालत को सौंप सकती है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस बारे में जानकारी दी है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने पीटीआई को बताया है कि एसआईटी अब तक की अपनी जांच के तहत 180 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इनमें एक नाबालिग पहलवान है, जिसकी शिकायत पर सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाया गया है. इस मामले में देश के नामी पहलवान बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
पहलवानों के साथ 5 घंटे की मुलाकात के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खुले मन से सभी विषयों पर बात की. उन्होंने पहलवानों को भरोसा दिया कि 15 जून तक बृजभूषण केस में चार्जशीट दायर होगी और 30 जून तक कुश्ती संघ का चुनाव होगा.