दूरदर्शन की पहली इंग्लिश न्यूज एंकर थी गीतांजलि अय्यर, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सास
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-08-at-11.27.09.jpeg)
नई दिल्ली। दूरदर्शन की मशहूर और पहली इंग्लिश न्यूज एंकर गीतांजलि अय्यर का बुधवार को 76 साल की उम्र में निधन हो गया. करीब 30 साल तक उन्होंने नेशनल ब्रॉडकास्टर पर अपनी सेवाएं दीं. 1971 में गीतांजलि ने दूरदर्शन जॉइन किया था. तीन दशक के कार्यकाल के दौरान उन्हें चार बार बेस्ट न्यूज एंकर का अवार्ड मिला था. उन्हें 1989 में उत्कृष्ट महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार भी दिया गया।
Gitanjali Aiyar, India’s one of the best tv newsreaders, warm and elegant person and woman of immense substance passed away today. Deepest condolences to her family. 🙏 pic.twitter.com/4q1C6vFHbh
— Sheela Bhatt शीला भट्ट (@sheela2010) June 7, 2023
प्रमुख समाचार एंकर गीतांजलि अय्यर का बुधवार को निधन हो गया। लगभग तीन दशकों तक उन्होंने समाचार जगत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोलकाता के लोरेटो कॉलेज से स्नातक और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से डिप्लोमा किया। उन्होंने 1989 में उत्कृष्ट महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार भी जीता।
उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो पर शुक्रवार की रात ‘ए डेट विद यू’ लोकप्रिय शो भी प्रस्तुत किया। समाचार उद्योग में दशकों के लंबे करियर के बाद उन्होंने कॉर्पोरेट संचार, सरकारी संपर्क और मार्केटिंग में कदम रखा।