अभिनेता वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी 9 जून को करेंगे सगाई, अल्लू अर्जुन होंगे शामिल
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/Varun-Tej-780x470.jpg)
TOLLYWOOD: तेलुगु स्टार्स वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) ने अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाते हुए बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है। साउथ सिनेमा के स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि वह 9 जून को सगाई करने वाले हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी अपने इगेंजमेंट इवेंट को सिंपल और इन्टिमेट रखना चाहते हैं।
Here's the special Hashtag to celebrate the very special occasion of 𝑴𝒆𝒈𝒂 𝑷𝒓𝒊𝒏𝒄𝒆 @IAmVarunTej & the Beautiful @Itslavanya 's Engagement 💍💕
👉 #𝐕𝐚𝐫𝐮𝐧𝐋𝐚𝐯 👈#VarunTejKonidela #LavanyaTripathi pic.twitter.com/MzCZTDFtuq— SivaCherry (@sivacherry9) June 8, 2023
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की जल्द होगी सगाई-
आपको बता दें कि वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के कथित रिलेशनशिप को लेकर लंबे समय से अफवाहें उड़ रही थीं लेकिन दोनों ने न कभी इन्हें स्वीकार किया और न ही इनसे इनकार किया। हालांकि, वरुण के पिता ने पहले एक इंटरव्यू में जरूर ये कहा था कि उनके बेटे की शादी इसी साल हो जाएगी। अब ये आधिकारिक घोषणा सुनकर एक्टर के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और वे सोशल मीडिया के जरिए कपल को बधाई दे रहे हैं।