60 हजार क्विंटल चावल घोटाले को लेकर कांकेर में आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-07-at-20.21.54-780x470.jpeg)
रायपुर. प्रदेश में हुए 60 हजार क्विंटल चावल घोटाले को लेकर आज, बुधवार को कांकेर जिले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने पदाधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल, चावल घोटाले में सबसे अधिक गड़बड़ी कांकेर जिले में हुई है। जिसको लेकर “आप” प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हुपेंडी ने कहा, इस घोटाले का कांकेर जिले में बड़ा रैकेट चल रहा है। जिसमें कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता शामिल हैं।
हुपेंडी ने कहा, कांग्रेस के नेताओं और बड़े अधिकारियों के बचाने के लिए भूपेश सरकार छोटे दुकानदारों पर पूरा दोष मढ़ने का प्रयास कर रही है। उनके पर कार्रवाई करने का प्रयास हो रहा है। लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और मंत्री इसके लपेटे में हैं। इसीलिए आज आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि इस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच हो, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अन्यथा पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के साथ वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, जिला सचिव सन्तराम सलाम, ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सोरी, कुंवर सिंह ध्रुव, भुनेश मरकाम, बीरेंद्र ठाकुर, डिसनु नेताम, रामेश्वर कश्यप, अर्जुन ठाकुर समेत बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।