रोहित शर्मा के बाद कौन होगा अगला कप्तान? BCCI का बड़ा फैसला
SPORTS NEWS : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला 7 जून से खेला जाना है. पिछले साल रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इतना ही नहीं भारतीय टीम एशिया कप के भी फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी.
रोहित शर्मा 36 साल के हो गए हैं. अक्टूबर-नवंबर में घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई कप्तानी को लेकर बड़ा फैसला कर सकता है. इससे पहले किसी तरह का बदलाव नहीं होने जा रहा. टीम इंडिया अभी इंग्लैंड में है और उसे 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. 10 साल से भारतीय टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है, इसने भी बोर्ड के साथ-साथ खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ा दिया है.
इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बतौर कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद अहम रहने वाला है. क्योंकि यदि टीम इंडिया को हार मिलती है, तो रोहित की कप्तानी पर सवाल उठेंगे ही. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार मिली थी. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद नए टेस्ट कप्तान पर जरूर चर्चा होगी. मालूम हो कि अभी 3 खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं.
अब बात आती है कि रोहित शर्मा के बाद अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा. जसप्रीत बुमराह से लेकर ऋषभ पंत तक इस रेस में हैं, लेकिन अभी दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. केएल राहुल भी टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन हमेशा उनके प्रदर्शन पर सवाल उठते रहे हैं और वे टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं. वो भी अभी चोट से वापसी करने की राह पर हैं.
हार्दिक पंड्या को कई मौकों को टी20 टीम की कमान मिली और वे वनडे टीम के उप-कप्तान भी बनाए जा चुके हैं, लेकिन उन्होंने खुद को टेस्ट टीम से अलग कर लिया है. 2022 में वे सर्जरी के बाद लौटे. 5 साल से उन्होंने कोई टेस्ट नहीं खेला है. पंड्या ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले कहा था कि वे अभी टेस्ट खेलने के लिए तैयार नहीं है.
ऐसे में बीसीसीआई के लिए अगला टेस्ट कप्तान खोजना आसान नहीं रहने वाला. चेतेश्वर पुजारा से लेकर आर अश्विन तक 36 साल के हो गए हैं. अजिंक्य रहाणे ने जरूर वापसी की है, लेकिन उनकी भी टीम में जगह पक्की नहीं है. श्रेयस अय्यर को भी कई दिग्गज भविष्य का कप्तान बता चुके हैं, लेकिन वे भी अभी चोट के कारण बाहर चल रहे हैं.