Sapna chaudhary का मिला सुसाइड नोट, फैंस के टुटे दिल
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/09_04_2019-sapnachodhry_dancevideo1_19117014-650x470.jpg)
हरियाणा. हरियाणा की आन बान शान माने जाने वाली सपना चौधरी को आज के समय में कौन नहीं जानता है। सपना बच्चों से लेकर बुड्ढों के दिलों में समाई हुई है। जिनके चाहे नए गाने हो फिर पुराने आए दिन सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है। इतना ही नहीं सपना के फैन्स भी उनपर खूब प्यार लुटाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कुछ साल पहले सपना चौधरी ने एक बार खुद को जान से मारने की कोशिश की थी।
यह बात है साल 2016 की, जब सपना के एक स्टेज डांस को लेकर काफी विरोध हो गया था। जहां सपना के ऊपर जातिवाद का बढ़ावा लगाने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद सपना चौधरी पर मामला भी दर्ज हुआ था। वहीं, सपना पुलिस स्टेशनों के चक्कर काटते हुए और बदनामी को झेल नहीं पाई जिस कारण उन्होंने अपना सुसाइड करने के लिए जहर खा लिया था। इसके बाद उनको किसी भी तरह से अस्पताल में एडमिट करवाया गया और उनका इलाज किया गया।
हालांकि इलाज के बाद सपना की हालत में सुधार हो गया और वो ठीक हो गई। लेकिन आपको बता दें कि सपना ने सुसाइड करने से पहले 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उन्होंने गुरुग्राम के नवाब सतपाल तंवर का नाम लिखा था और लिखा कि क्या मुझसे पहले हरियाणा इंडस्ट्री में किसी ने स्टेज डांस नहीं किया? तुम सब लोग मुझे बदनाम क्यों कर रहे हो, मुझे बदनाम करना बंद कर दो।