30 हजार से ज्यादा LIKES, शराबी फिल्म के गाने पर मटकाई कमर
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-02-at-12.21.53-780x470.jpeg)
चउचक खास : भारत में शादियों की धूम देखते ही बनता है। कोई भी शादी डांस के बिना फीकी होती है। बैंड-बाजे या डीजे की धुन सुनते ही बच्चे और बड़े सब झूमने लगते हैं। इस दौरान न तो किसी को बीट की सूझती है न ही कोई स्टेप्स की परवाह करता है। पर एख चीज जो सब में कॉमन होती है वो है एनर्जी। बाराती ऐसा झूमते हैं जैसे इसके बाद उन्हें कभी नाचने का मौका ही नहीं मिलेगा। यही कारण है कि गली-मोहल्ले से निकलती बारात को देखने के लिए लोग अपने घर की बालकली में लटक जाते हैं। नागिन डांस तो सबसे आम है। यही नहीं कई बार बारातियों के बीच तगड़ा डांसर भी देखने को मिल जाता है। वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
इंस्टाग्राम पर इस क्लिप को (@pandit_sunil65) नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। कैप्शन में हंसी वाले इमोजी के साथ लिखा है- डांस बीट। 10 मई को शेयर किए वीडियो को यूजर्स बार-बार देख रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इसे 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, लभगभ 31 हजार लोगों ने इसे देखा है। क्लिप में देखा जा सकता है कि पूरी तैयारी के साथ बारात निकली है, जो बीच रास्ते में रूक जाती है। जहां लोग नाचने लगते हैं। इनके बीच लाल और सफेद शर्ट में दो लड़के भी बेहतरीन डांस करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सबके निगाहे सफेद शर्ट वाले बंदे पर टिकी रह गईं। उसने शराबी फिल्म के गाने ‘मुझे नौलक्खा मंगा दे…’ पर जिस तरह से कमर मटकाई है, वो देखते ही बन रहा है।
लड़के के मूव्स और एक्सप्रेशंस परफेक्ट हैं। क्लिप पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा है- गाड़ी ड्राइवर होगा। दूसरे ने कमेंट किया- दोनों ही अच्छा डांस कर रहे हैं। एक अन्य ने कहा- सुबह-सुबह इंस्टाग्राम खोला ही था कि आपका डांस देखकर दिल खुश हो गया। आपको लड़के का डांस देखकर कैसा लगा। कमेंट कर हमें अपनी राय बताएं।
https://www.instagram.com/reel/CsCDH__ga69/?utm_source=ig_web_button_share_sheet&igshid=MmJiY2I4NDBkZg==