देश/विदेश

LPG स‍िलेंडर के घट गए दाम, दिल्ली से अपने शहर तक के यहां देखें रेट

दिल्ली. नए महीने की शुरुआत अच्छी न्यूज से हुई है। दरअसल, आज से पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG स‍िलेंडर के दाम घटा दिए हैं। कंपनियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में की गई है। यानी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई राहत नहीं दी गई है। कंपनियों ने दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 83 रुपये की कमी की है। दिल्ली में 1 मई को 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये थी जो अब 1 जून को घटकर 1773 हो गई है। यानी 83 रुपये की कटौती की गई है।

देश के अन्य प्रमुख शहरों में ये रहें नए रेट 

पटना: 2021.5 रुपये
लखनऊ: 1909 रुपये
अमृतसर: 1895.5 रुपये
देहरादून: 1839.5 रुपये
जयपुर: 1818.5 रुपये
रांची: 1949 रुपये 

आपके शहर में क्या हैं रेट अगर जानना है तो नीचे दिए लिंक की मदद से आप आसानी से देख सकते हैं। ​

https://cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice

हवाई ईंधन के दाम में भी बड़ी कटौती –

पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम के अलावा हवाई ईंधन के दाम यानी एटीएफ (ATF) में भी बड़ी कटौती की है। आपको बता दें कि द‍िल्‍ली में ATF की कीमत  95935.34 रुपये के मुकाबले कम होकर 89,303.09 रुपये हो गई है। वहीं, मुंबई में दाम 89348.60 से घटका 83,413.96 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर हो गया है। कोलकाता में रेट घटकर 95,963.95 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर और चेन्‍नई में 93,041.33 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button