खेल
मुंबई इंडियंस v/s गुजरात टाइटंस, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा आज का मैच
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/05/mi-vs-gt-today-match-dream-11-prediction-780x470.jpg)
IPL NEWS: आईपीएल 2023 का क्वालिफायर-2 मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों के लिए अहम है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम ही फाइनल में सीएसके के साथ खेलेगी। फाइनल में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला मुकाबला कांटे के टक्कर से कम नहीं होने वाला है। मुंबई इंडियंस इस मुकाबले को जीतने के लिए गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपना निशाना बनाने वाली है।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस अब तक कुल तीन बार गुजरात टाइटंस से भिड़ चुकी है, जिसमें दो में मुंबई को जीत मिली और वहीं एक मुकाबले को गुजरात जीतने में कामयाब रही। इन तीनों ही मुकाबले में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक भी विकेट नहीं मिला।
इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष दो गेंदबाज गुजरात टाइटंस के ही हैं। जहां तेज गेंदबाज शमी ने 26 विकेट लेकर लिस्ट में सबसे आगे हैं तो वहीं स्पिनर राशिद खान अबतक 25 विकेट ले चुके हैं। मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के बीच क्वालिफायर-2 मुकाबला शुक्रवार 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।