200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है द केरल स्टोरी
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/05/The_Kerala_Story_1683342216608_1683342216966.jpg)
Box Office Collection: द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाकेदार कलेक्शन कर रही है. विवादों में घिरने के बाद भी ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. अब इसका कलेक्शन 200 करोड़ पहुंचने का रास्ता भी साफ है. क्योंकि, द केरल स्टोरी के सामने बॉक्स ऑफिस पर किसी तरह की बड़ी चुनौती नहीं है. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई (Box Office Collection) में ये पोन्नियिन सेल्वन 2 को भी पछाड़ने के लिए तैयार है. पोन्नियिन सेल्वन से द केरल स्टोरी की कमाई अब कुछ करोड़ कम है. माना जा रहा है कि द केरल स्टोरी 15वें दिन की कमाई के साथ पोन्नियिन सेल्वन की पछाड़ देगी.
द केरल स्टोरी के लिए 200 करोड़ की कमाई का रास्ता बिलकुल साफ है और जिस तरह से इसकी रोजाना कमाई हो रही है. उससे साफ है कि ये इस हफ्ते में 200 करोड़ की कमाई कर लेगी. क्योंकि 19 मई यानी इस हफ्ते कोई ऐसी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. जिससे द केरल स्टोरी की कमाई पर किस तरह का असर पड़ेगा. वहीं, हॉलीवुड की Fast X बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है और कमाई भी अच्छी की है लेकिन इसका असर द केरल स्टोरी की कमाई पर ज्यादा नहीं पड़ा है.