
नई दिल्ली। देश को आज एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है। हावड़ा से पुरी के बीच चलने वाली यह देश की 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इस वंदे भारत एक्सप्रेस का पुरी से हावड़ा तक इनोग्यूरल रन 18 मई यानी आज होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरी झंडी दिखाकर हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करने वाले हैं। पश्चिम बंगाल के लिए यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। वहीं, उड़ीसा को पहली बार सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की सौगात मिल रही है।
ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो यह पुरी से 1 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 1 बजकर 40 मिनट पर खुर्दा रोड़ पहुंचेगी और यहां से 1 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी। 2 बजकर 15 मिनट पर यह ट्रेन भुवनेश्वर पहुंचेगी और यहां से 2 बजकर 25 मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन 3 बजे कटक पहुंचेगी और 3 बजकर 10 मिनट पर यहां से रवाना होगी। यह ट्रेन 4 बजे जाजपुर पहुंचेगी और यहां से 4 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। 5 बजकर 20 मिनट पर यह भद्रक पहुंचकर यहां से 5 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी। इसके बाद यह 6 बजकर 40 मिनट पर बालासोर पहुंचेगी और यहां से 6 बजकर 50 मिनट पर चलेगी। इसके बाद यह 8 बजकर 15 मिनट पर खड़गपुर पहुंचेगी और यहां से 8 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन 10 बजकर 20 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी।
हफ्ते में 6 दिन चलेगी यह वंदे भारत-
हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस एक हफ्ते में 6 दिन चलेगी। ट्रेन नंबर 02896 (पुरी-हावड़ा) वंदे भारत ट्रेन का आज इनोग्यूरल रन होगा। इस ट्रेन में 16 कोच होंगे। इनमें टीसी-4, एमसी-8, डीटीसी-2 और एनडीटीसी के 2 कोच होंगे।
देश की यह 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा और पुरी के बीच 6 घंटों में 520 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली है। ट्रायल रन के दौरान यह वंदे भारत एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई थी और यह ट्रेन छह घंटे के अंदर पुरी पहुंच गई थी। इस ट्रेन का ट्रायल रन 28 और 30 अप्रैल को किया गया था। हावड़ा से पुरी के बीच चलने वाली इस वंदे भारत की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।