उप्र/बिहार
नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान की हुई मौत, गांव पहुंचा शव
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/05/2e5664c1-d8b6-4f93-8df4-e2a6b46d03b7.jpg)
उत्तर प्रदेश। चंदौली जिले के चकिया के रसिया गांव निवासी आलोक राव असम राइफल में तैनात थे जो कि 10 मई को मणिपुर में सुबह 11:00 बजे नक्सली हमले में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे प्राथमिक उपचार के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से कमांड अस्पताल कोलकाता में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान बुधवार को उनकी अस्पताल में मौत हो गई थी।