CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, शहीद के परिवार के सदस्य को मिलेगी नौकरी और 50 लाख चेक
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/05/1644960944_16yogi_3c-780x470.jpg)
उत्तर प्रदेश। चंदौली जिले की चकिया तहसील के शहीद असम राइफल के जवान आलोक राव के परिवार के साथ साथ शहीद के सम्मान में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है। शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ है।
इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को ₹5000000 की आर्थिक सहायता के साथ-साथ उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि चंदौली जनपद में एक सड़क का नाम शहीद आलोक राव के नाम पर रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के बाद जिलाधिकारी चंदौली के द्वारा इस बात का ऐलान किया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल के साथ चकिया के भारतीय जनता पार्टी के विधायक कैलाश आचार्य परिजनों को ₹5000000 का चेक सौंपेंगे और शहीद जवान की पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी।