देश/विदेशब्रेकिंग

कांग्रेस ने लिया निर्णय सिद्धारमैया ही बनेंगे मुख्यमंत्री? कल लेंगे शपथ, डीके शिवकुमार को डिप्टी मुख्यमंत्री पद मिलने की संभावना

कर्नाटक। कर्नाटक में कौन बनेगा मुख्यमंत्री के सवाल का जवाब अब लगभग सामने आ गया है। लगातार जारी मीटिंग्स के बाद अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस पार्टी ने सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगा दी है। वह कल दोपहर शपथ ले सकते हैं।

Siddaramaia will become the Chief Minister इससे पहले सिद्धारमैया आज (17 मई) को राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज शाम तक औपचारिक घोषणा भी कर दी जाएगी। सिद्धारमैया के बाद अब डी के शिवकुमार भी राहुल गांधी से मिलने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक डी के शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।

बीजेपी ने उठाया सवाल ‘क्यों हो रही है देरी? कांग्रेस का पलटवार

भाजपा ने लगातार मुख्यमंत्री तय करने में हो रही देरी पर जब सवाल उठाया तो कांग्रेस ने पलटवार करते हुए इसका जवाब दिया। कांग्रेस की ओर से कहा गया कि भाजपा ने चुनाव जीतने के कई दिनों बाद उत्तर प्रदेश और असम में अपने मुख्यमंत्री घोषित किए थे तब उन्हे देरी क्यों नहीं दिखाई दी?

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट कर सवाल उठाया, “2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आए। योगी जी को 8 दिन बाद 19 मार्च को सीएम नियुक्त किया गया। 2021 असम विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 मई को आए और हिमंत बिस्वा सरमा 7 दिन बाद 10 मई को सीएम बनाए गए। उन्होने कहा कि ऐसे और भी कई उदाहरण हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button