अपराधउप्र/बिहारब्रेकिंग
मशहूर माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/05/Shaista-Parveen-Atiq-Ahmed-1000x600-1-780x470.jpg)
उत्तर प्रदेश। कमिश्नरेट पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन, 5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम है। तीनों अब देश छोड़कर विदेश भाग नहीं सकते हैं। लुकआउट नोटिस की अवधि एक साल की है। कमिश्नरेट पुलिस की रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
शाइस्ता परवीन को पुलिस कई महीनों से ढूंढ रही है। उमेश पाल हत्याकांड के समय अतीक अहमद अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद था। उस समय शाइस्ता परवीन बाहर थी। यूपी पुलिस इसी मामले में पूछताछ करने के लिए शाइस्ता को ढूंढ रही है।