![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/05/9bd0e551-38ec-4520-95c5-63152656e910-780x470.jpg)
नई दिल्ली। अरिजीत सिंह इस समय बॉलीवुड के सबसे चहते सिंगर हैं। फिल्म में उनका गीत मतलब हिट होने की गारंटी। सिंगर इन दिनों इंडिया टूर कर रहे हैं जिसमे वे कई शहरों में जाकर लाइव परफॉर्मेंस कर रहे हैं और अपने दर्शको से रूबरू हो रहे हैं। उनसे मिल रहे हैं, उनके साथ फोटो खिंचा रहे हैं, सेल्फी ले रहे हैं। दर्शकों से अरिजीत को काफी प्यार मिल रहा है लेकिन एक कॉन्सर्ट के दौरान दर्शकों का ये प्यार उन्हें भारी पड़ गया।
दरअसल, रविवार को सिंगर अरिजीत सिंह महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे, जहां वे सभी से परफॉर्मेंस के दौरान हाथ मिलाने लगे। तभी एक महिला फैन ने उनका हाथ खींच दिया, जिससे वे घायल हो गए। इस घटना के बाद कॉन्सर्ट रोक दिया गया। इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अरिजीत बेहद धैर्य के साथ फैन से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। जब फैन ने ऐसा किया उसके बाद अरिजीत सिंह स्टेज पर ही उसे समझाने लगे।
वीडियो में अरिजीत सिंह कहते नजर आ रहे हैं, ‘तुम मुझे खींच रहे थे। प्लीज स्टेज पर आ जाओ। सुनो, मैं स्ट्रगल कर रहा हूं, ठीक है? तुम्हें ये समझना होगा।’ फैन के जवाब के बाद उन्होंने कहा, ‘आप यहां मजे करने के लिए हैं, कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर मैं परफॉर्म नहीं कर पा रहा हूं, तो आप मजे नहीं कर पाएंगे, यह बहुत सिंपल सी बात है।