देश/विदेश
बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम; अगले रिपब्लिक डे पर ऑल वुमन परेड
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/05/brij_bhushan_sharan_singh-sixteen_nine-780x470.jpeg)
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में पहलवानों के धरने का आज 16वां दिन है। पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर किसान और खाप पंचायतें भी पहुंची हैं। इन्होंने बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। 20 मई तक गिरफ्तारी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
अगले साल होने वाला रिपब्लिक डे परेड हर बार से कुछ अलग होगा। जनवरी 2024 में कर्तव्य पथ पर होने वाली रिपब्लिक डे परेड में सिर्फ महिलाएं मार्च कर सकती हैं। इसके अलावा बैंड, झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सिर्फ महिलाएं ही दिखेंगी। रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं, अलग- अलग मंत्रालयों और विभागों को लेटर लिखकर इसकी जानकारी दी है।